MP: CM डॉ. मोहन यादव ने क्षिप्रा नदी में लगाई डुबकी, रामघाट पर खुद की सफाई

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उज्जैन में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आयोजित स्वच्छता अभियान में सहभागिता करते हुए माँ शिप्रा की साफ सफाई की , सीएम खुद शिप्रा के अंदर उतरे और गंदगी निकालकर सफाई की। इस दौरान उन्होंने आस्था की डुबकी लगाकर माँ शिप्रा की पूजा अर्चना भी की है।
सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन के मां शिप्रा नदी के रामघाट पहुंचे। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत घाट की सफाई की। इसके बाद मां शिप्रा में स्नान के लिए डुबकी लगाई और मां शिप्रा का पूजन अभिषेक किया।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि जल गंगा संरक्षण अभियान के तहत हमने कई कामों को हाथ में लिया है। देश में एकमात्र नर्मदा नदी की परिक्रमा होती है। शिप्रा की भी परिक्रमा प्रारम्भ की है , सीएम ने कहा कि सिध्दनाथ से त्रिवेणी तक 29 किमी के नए घाट तैयार होंगे। पहले से 6 किमी के घाट बने हुए इस तरह से कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को 35 किमी के घाट उपलब्ध होंगे।
मोहन यादव ने कहा कि, कान्ह नदी का गन्दा पानी शिप्रा में आता था लेकिन कान्ह का प्रवाह बदलकर गंभीर डेम के निचले स्तर पर पहुंचाया जाएगा , निचे जल की धरा बहेगी और ऊपर किसान खेती करेंगे। आने वाले समय में शिप्रा का पानी शिप्रा में ही आएगा।
वहीं सीएम डॉ मोहन ने ने शिप्रा के रामघाट पर सालामतपुर से आए पंचकोशीय यात्रियों का स्वागत कर यात्रा का शुभारंभ कराया। इस दौरान नगर निगम के सफाई मित्रों को भी सम्मानित किया। साथ ही महाकाल थाने को आईएसओ सर्टिफिकेट मिलने पर मुख्यमंत्री ने पुलिस को बधाई दी और उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया।