MP: लक्ष्मण सिंह के निशाने पर आए प्रहलाद पटेल, बोले- “बयान बदलें, समाज की राजनीति छोड़ें”

मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादास्पद बयान पर पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि, यदि मंत्री केवल समाज की राजनीति करना चाहते हैं, तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए।
मंत्री प्रहलाद पटेल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वयं समाज की राजनीति के विरुद्ध हैं, और भाजपा भी इसी विचारधारा का अनुसरण करती है। ऐसे में प्रहलाद पटेल को अपने बयान पर पुनर्विचार करना चाहिए.
इतना ही नहीं, कांग्रेस द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम की घोषणा पर भी लक्ष्मण सिंह ने असहमति जताई। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि, “मैंने कभी किसी का पुतला नहीं जलाया, क्योंकि यह हिंसा को जन्म देता है हम अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं, इसलिए हमें ऐसे कार्यक्रमों से बचना चाहिए।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि, विरोध दर्ज हो चुका है और यह पर्याप्त है। अब जरूरत है कि सभी जिम्मेदार नेता अपने बयानों और कृत्यों से समाज में सौहार्द बनाए रखें।