Exit Poll में BJP को मिली बंपर बढ़त, CM मोहन यादव बोले- आनंददायी है

4 जून को देशभर में मतगणना होगी, जहां इसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए नतीजे की घोषणा होगी। वहीं इससे पहले अब लगातार एग्जिट पोल सामने आने का सिलसिला जारी है।
देशभर के साथ-साथ मध्य प्रदेश के लिए भी एग्जिट पोल सामने आए हैं, जहां एग्जिट पोल में BJP को बढ़त मिलती नजर आ रही है। वहीं अब इसके बाद लगातार सियासी बयानबाजी का दौर भी जारी है, जहां प्रदेश के मुखिया CM डॉ. मोहन यादव ने एग्जिट पोल में सामने आए अनुमान को लेकर आनंद व्यक्त किया है।
प्रदेश के मुखिया CM डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा अभियान चला था ‘फिर एक बार मोदी सरकार’, अभी तक के जो रुझान आ रहे हैं, वो अपने आप में अत्यंत आनंददायी है। यद्यपि एक बार रिजल्ट आने के बाद जो आनंद आता है, उसकी अलग बात रहती है।अभी रुझान आया है, चार तारीख को रिजल्ट भी आएगा।
CM मोहन यादव ने कहा कि, रुझान में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें आ रही है। साथ ही देशभर में एनडीए की सीतें 370 से ऊपर जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो कहा था, वो करके दिखा रहे हैं। CM मोहन यादव ने कहा की, मैं देशवासियों-प्रदेशवासियों का आभार मानता हूं। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश फिर आगे बढ़ेगा। मेरी अपनी ओर से बधाई।



