एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Exit Poll: MP में BJP को मिली कितनी सीट, कांग्रेस का खाता खुला या नहीं, जानिए

एग्जिट पोल आने का सिलसिला जारी है, लगातार आ रहे एग्जिट पोल में BJP और कांग्रेस यानी INDI गठबंधन को कितनी सीट मिल रही है, इसका आकलन लगाया जा रहा है। NEWS 18 का एग्जिट पोल सामने आ चुका है, जिसमें मध्य प्रदेश के आकलन ने चौंकाया है।

NEWS 18 के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में BJP को 26 से 29 सीट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है, तो वहीं कांग्रेस यानी INDI गठबंधन को 0 से 3 सीट मिलने की संभावना जताई जा रही है। NEWS 18 के एग्जिट पोल को गौर से देखे तो इसमें कांग्रेस मजबूत होती नजर आ रही है। कांग्रेस को मध्य प्रदेश में 0 से 3 सीट मिल रही है।

मध्य प्रदेश के लिए सामने आए एग्जिट पोल में लगभग सभी जगह BJP बढ़त बनाती हुई नजर आई है, जहां TV9 भारतवर्ष, POLSTRAT और PEOPLES INSIGHT के एग्जिट पोल में BJP को मध्य प्रदेश में 29 में से 29 सीट मिली है। वहीं कांग्रेस को 0 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। बहरहाल, अब 4 जून की तारीख बताएगी कि मध्य प्रदेश की जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button