एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छात्रों और शिक्षकों को दिए टिप्स, कही ये बात

राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वद्यालय में आयोजित शिक्षकों, वैज्ञानिकों एवं छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, जब-जब भारत पर संकट आया ग्वालियर का सपूत खड़ा रहा। इस दौरान सिंधिया ने पीएम मोदी और सीएम मोहन की नीतियों की जमकर तारीफ की। 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में एक विशेष समारोह में शामिल हुए. समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मौजूद रहे।  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “विश्व का भविष्य हमारे युवाओं के हाथों में है. यह विश्वविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि भारत के ग्रामीण विकास का आधार है. सिंधिया ने कहा कि हमारा ग्वालियर वीरों की भूमि है. जब-जब देश पर संकट आया, इस माटी ने अपना कर्तव्य निभाया है. यह भूमि केवल वीरता में अग्रणी नहीं, बल्कि कृषि नवाचार में भी अग्रसर है.

सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कृषि नीति की सराहना करते हुए कहा कि केन-बेतवा, कालीसिंध, पार्वती और चंबल नदियों को इस क्षेत्र से जोड़ने की योजना से 7.5 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. यह मध्य भारत की कृषि के लिए एक वरदान है । 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा हमारी सोच है कि पाठ्यक्रम के साथ-साथ व्यवहारिक अनुभव का भी समावेश हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है. आज देश में 700 से अधिक कृषि विज्ञान केंद्र हैं, एआई और रोबोटिक्स के माध्यम से कृषि नवाचार का कार्य हो रहा है. सिंधिया ने युवा छात्रों से कहा कि आज का बीज, कल का भारत है और वह बीज मेरे सामने बैठा है। 

कुल मिलाकर राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में सिंधिया और मोहन ने प्राध्यापकों, वैज्ञानिकों एवं विद्यार्थियों के साथ शिक्षा, शोध एवं नवाचार के विविध आयामों पर अपने मंत्र दिए। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button