MP: लव जिहाद को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान. बेटियों को कथावाचक की सलाह

लड़कियों की नाभि पर बयान देने वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अब लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है, प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों को लव जिहाद से बचने की सलाह देते हुए कहा की बाइक सुधारने वालों से सावधान रहना। ये 10 रुपए की चाऊमिन खिलाकर और बॉडी दिखाकर फंसाएंगे।
मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों से बीत एक सप्ताह में लव जिहाद के कई मामले सामने आए हैं. लव जिहाद के इन मामलों को लेकर अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन भी हुए. लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इसी बीच कथावाचक पंडित प्रदीप ने भी रविवार को लव जिहाद को लेकर मंच से खुलकर बात की. प्रदीप मिश्रा ने कहा बेटियां लव जिहाद से सावधान रहे। बेटियों से निवेदन है, ऐसे मोटरसाइकिल सुधारने वालों से सावधान रहना। दूसरों का पेट्रोल डलवाकर, गाड़ी से एक्शन दिखाकर, 10 रुपए की चाऊमीन खिलाकर तुम्हें फंसाने का प्रयास करेंगे।
थोड़ी सी बॉडी और फैशन देखा। 10-20 बार तुम्हारे मोबाइल में 60-60 रुपए का बैलेंस डलवा दिया। उतने में तुम उसके लिए कहने लग जाती हो। तुम्हारे बिना चैन आता नहीं, तेरे सिवा और कोई भाता नहीं है।
पंडित प्रदीप मिश्रा के इस बयान को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वही कई लोग उनके इस बयान की तारीफ भी कर रहे है।