Indore: राऊ विधायक मधु वर्मा की हालत में सुधार, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जाना हाल

राऊ बीजेपी विधायक मधु वर्मा की हालत में अब सुधार है , कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट मधु वर्मा का हाल जानने अस्पताल पहुंचे, मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि एंजियोग्राफी में ब्लॉकेज मिला है, इसके लिए बायपास सर्जरी करना पड़ेगी। जल्द ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।
इंदौर की राऊ विधानसभा से विधायक मधु वर्मा की हालत में 24 घंटे बाद सुधार आया है। उन्हें हार्ट में ब्लॉकेज पाए गए हैं जिसके लिए सर्जरी करनी होगी। विधायक वर्मा को देखने आज सुबह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और संभागायुक्त दीपक सिंह पहुंचे। मंत्री विजयवर्गीय ने विधायक मधु वर्मा का हाल जाना और डॉक्टरों से चर्चा कर हार्ट अटैक को लेकर पूरी जानकारी ली।
डॉक्टरों से चर्चा के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि विधायक मधु वर्मा की हालत पहले से बेहतर है , कुछ देर में वेंटिलेटर सपोर्ट हटा लेंगे। उन्हें एंजियोग्राफी में ब्लॉकेज मिला है। इसके लिए बाद में बायपास सर्जरी करना पड़ेगी। मेडिकली फिट होने में एक-दो दिन का समय लगेगा। मंत्री विजयवर्गीय ने बताया बायपास सर्जरी इंदौर में होगी या बाहर, यह अभी तय होना शेष है। परिवार और करीबी नेताओं से इस पर चर्चा चल रही है।
भाजपा विधायक मधु वर्मा को मंगलवार सुबह हार्ट अटैक आया था। उन्हें तत्काल विशेष जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। उन्हें 48 घंटे के लिए डॉक्टर की निगरानी में और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।