Ujjain: राजस्थान में मिला खत, महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी

उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकाल मंदिर को बम से उड़ने की धमकी मिली है। यह धमकी राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिले एक पत्र में दी गई है, जिसमें उज्जैन के महाकाल मंदिर सहित कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिले धमकी भरे खत के बाद महाकाल मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, इस पत्र में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का नाम लिखा हुआ है। वहीं अब इस घटनाक्रम के बाद पुलिस अलर्ट है, जहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को मिले इस धमकी भरे पत्र में महाकाल मंदिर समेत देश के अलग-अलग स्थान पर स्थित रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को आतंक के संगठन जैश ए मोहम्मद का जम्मू कश्मीर एरिया कमांडर बताया है।
खत में 30 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन और 2 नवंबर को महाकाल मंदिर को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। राजस्थान के हनुमानगढ़ में रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मिले इस पत्र की शिकायत पुलिस से की गई है, जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।