एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: गरबे में गौमूत्र वाले बयान से चिंटू वर्मा का यू-टर्न, अब कही ये बात
इंदौर से BJP जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने गरबा में आने वाले लोगों को गोमूत्र का प्रसाद देने की बात कही थी, जिस पर अब उन्होंने यू-टर्न लिया है।
BJP जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि, मैंने बहुत पवित्र भाव के साथ अपनी बहुत पवित्र बात को व्यक्त किया था, लेकिन उसको बहुत से लोगों ने और कांग्रेस ने विवाद का रूप दे दिया। मेरा ऐसा मानना है कि, सभी की अपनी-अपनी धार्मिक मान्यताएं रहती है, और जो हमारा भारत देश है, वह सर्वधर्म समभाव वाला देश है। मेरे व्यक्तिगत विचार किसी प्रकार के ऐसे नहीं थे, कहीं कोई अनिवार्यता हो, या कहीं कोई रोका-टोकी या प्रतिबंध जैसा कोई विचार नहीं था, बहुत पवित्र भाव था।