MP: महाकुंभ मेले में उमड़ा भक्तों का सैलाब, रीवा-प्रयागराज, जबलपुर-सिहोरा मार्ग पर लंबा जाम

प्रयागराज महाकुंभ जैसे-जैसे समापन की ओर बढ़ रहा है। स्नान करने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है। जबलपुर, कटनी और रीवा से प्रयागराज जाने वाली सड़क पर भीषण जाम लगा हुआ है। दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी है। सीएम मोहन यादव ने अफसरों को व्यवस्थाओं के निर्देश दिए हैं। वही रीवा के मनगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने जाम में फंसे श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था की और खुद अपने हाथों से भक्तों को भोजन परोस रहे है।
रीवा में प्रयागराज हाईवे पर रविवार को करीब 10 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा जाम लगा हुआ है। महाकुंभ में जाने और लौटने वाले अलग-अलग राज्यों के लोग फंसे हुए हैं। एमपी-यूपी बॉर्डर पर वाहनों की कतारें लगी हैं। 5 हजार से ज्यादा वाहन इसमें फंसे हुए हैं। वहीं जबलपुर से करीब 40 किमी पहले सिहोरा जबलपुर मार्ग पर भी 11 किमी लंबा जाम लगा है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। रीवा-प्रयागराज हाईवे पर वाहनों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं।
श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी महाविद्यालय, गंगेव में विशेष व्यवस्था की गई है। मनगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति स्वयं मौके पर मौजूद रहकर यात्रियों की सुविधा का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने प्रशासन के साथ मिलकर सुनिश्चित किया है कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा, “श्रद्धालुओं को ठहरने, भोजन और पानी की उचित व्यवस्था की गई है ताकि वे बिना किसी बाधा के अपनी यात्रा पूरी कर सकें और महाकुंभ स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें।
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। प्रशासन की ओर से लगातार यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।