Indore: नाले में सुपर स्वच्छता क्रिकेट लीग, निगम अधिकारियों और मीडियाकर्मियों ने लगाए चौके-छक्के

देश के सबसे साफ शहर इंदौर में सुपर स्वच्छ क्रिकेट लीग का आयोजन हुआ यह क्रिकेट मैच किसी क्रिकेट ग्राउंड पर नहीं बल्कि नाले में हुआ जहां पर मीडिया और नगर निगम की टीम ने जमकर चौके छक्के लगाए।
इंदौर में सुपर स्वच्छता क्रिकेट लीग का आयोजन हुआ। यह क्रिकेट टूर्नामेंट किसी ग्राउंड में नहीं बल्कि नाले में हुआ। जी हां, देश का सबसे साफ शहर इंदौर का नाला भी इतना स्वच्छ है कि यहां क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा है , जहां पर नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी और मीडिया की टीम चौके छक्के करते हुए नजर आए।
इंदौर के सबसे स्वच्छ पीलिया खाल नाले के अंदर सैनीटेशन स्टाइकर्स वर्सेस स्वच्छ वेरीयस के बीच रोमांचक क्रिकेट का मुकाबला हुआ । इस मुकाबले में निगम प्रशासन की टीम ओर मीडिया की टीम आमने सामने रही। निगम टीम के कप्तान निगमायुक्त शिवम वर्मा के नेतृत्व में टीम ने 85 रनों का लक्ष्य दिया।
गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत इंदौर को लगातार आठवीं बार स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए इंदौर नगर निगम नए नए नवाचार कर रहा है। इसी के तहत शहर के पीलिया खाल नाले को खूबसूरत तीर्थ घाट के रूप में बदल दिया है। यहां पर एक तरफ क्रिकेट का आयोजन हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आने वाले दिनों मे महापौर परिषद की बैठक भी होने वाली है।