MP: महावीर जयंती पर दिखा ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज, ढोल बजाकर किया स्वागत

भगवान् का स्वागत किया। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि, जियो और जीने दो’ का संदेश आज भी जरूरी है।
शिवपुरी में महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हिस्सा लिया। उन्होंने यात्रा की शुरुआत में भगवान महावीर की आरती की। जैन समाज के युवाओं के साथ सिंधिया ने पारंपरिक ढोल बजाकर कार्यक्रम में उत्साह बढ़ाया। वही आरती उतारकर भगवान महावीर का स्वागत किया।
सिंधिया ने सभी देशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का ‘जियो और जीने दो’ का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने समाज में शांति और अहिंसा का मार्ग अपनाने की बात कही।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को ईसागढ़ के आनंदपुर ट्रस्ट में आएंगे। उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। सिंधिया चार दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं।
बता दें कि, केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। जहां वो लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और उनसे मिल रहे हैं और एक-एक करके उनकी शिकायते सुन रहे हैं।