MP: मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बवाल, मंत्री तुलसी सिलावट ने किया पलटवार

मध्यप्रदेश के महू में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गंगा स्नान को लेकर दिए गए बयान पर सियासत रफ्तार पकड़ रही है, जहां मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अब इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महू में आयोजित संविधान बचाओ जनसभा के दौरान मंच से कहा था कि, गंगा स्नान से क्या होगा, क्या इससे रोजगार मिलेगा या भोजन मिलेगा। इस पर अब मंत्री तुलसी सिलावट ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस और उसके नेताओं की सोच और विचारधारा में हमारे धर्म, संस्कृति और गंगा मां के प्रति सम्मान की कमी है। मंत्री सिलावट ने कहा कि, जो लोग गंगा में स्नान करते हैं, वह हमारी आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। गंगा में स्नान हमारे देश की परंपरा और संस्कृति से जुड़ा हुआ है, और इस पर टिप्पणी करना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि, मल्लिकार्जुन खड़गे का यह बयान गंगा मां के प्रति अपमानजनक है और कांग्रेस नेताओं को अपनी सोच में बदलाव लाना चाहिए।
बहरहाल, अब इस मामले पर शुरू हुई सियासत कहां तक जाती है, ये आने वाला वक्त बताएगा।