Indore: महापौर पुष्यमित्र भार्गव की सार्थक दिपावली, गरीब बच्चों को करवाई शॉपिंग

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले महापौर पुष्यमित्र भार्गव की दरियादिली एक बार फिर देखने मिली, जहां दिपावली के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पत्नी जूही भार्गव के साथ डबल डेकर बस में गरीब बस्तियों के बच्चों के साथ सवारी की और मॉल ले जाकर उन्हें शॉपिंग करवाई है.
इस दौरान बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने मिल रही थी. वहीं बच्चों ने भी महापौर पुष्यमित्र भार्गव की ओर से मिले शानदार उपहार को लेकर उनका आभार व्यक्त किया है.
स्वच्छता पसंद शहर इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से मिली डबल डेकर बस का ट्रायल रन किया जा रहा है. वहीं दीपावली के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पत्नी जूही भार्गव के साथ बस में होकर शहर की गरीब बस्तियों के बच्चों के साथ सफर किया, और प्रसिद्ध मॉल में ले जाकर दीपावली की शॉपिंग भी करवाई। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने मिल रही थी. वहीं बच्चे भी महापौर के साथ खुशी-खुशी शॉपिंग करते नजर आ रहे थे.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि, वे हर साल इसी तरह दिपावली मनाते हैं, जहां अबकी बार उन्होंने नई डबल डेकर से बच्चों को साथ लेकर शॉपिंग मॉल में खरीददारी करवाई है, ताकि शहर के हर वर्ग की दीपावली सार्थक हो सके।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले महापौर पुष्यमित्र भार्गव की दरियादिली एक बार फिर देखने मिली, जहां दिपावली के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पत्नी जूही भार्गव के साथ डबल डेकर बस में गरीब बस्तियों के बच्चों के साथ सवारी की और मॉल ले जाकर उन्हें शॉपिंग करवाई है.