Indore: आठवीं बार इंदौर बनेगा नंबर-1, महापौर कर रहे मॉनिटरिंग

इंदौर को स्वच्छता में आठवीं बार नंबर वन बनाने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रात्रिकालीन सफाई अभियान शुरू करवा दिया है। मेयर भार्गव ने मैकेनाइज स्वीपिंग मशीनों को सफाई कार्य के लिए रवाना किया।
इंदौर को लगातार आठवीं बार सफाई में नंबर वन बनाने के लिए इंदौर महापौर रात में भी सड़कों पर उतरकर नगर निगम के सफाई अभियान को गति दे रहे है। रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा ने पलासिया से सभी मैकेनाइज स्वीपिंग मशीनों को पलासिया चौराहे से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया।
मेयर भार्गव ने कहा कि, रात्रिकालीन सफाई इंदौर की सवछता की सबसे बड़ी ताकत है। रात को सड़कों को चकाचक करने के लिए शहर में 50 मशीने लगाई जाएगी जिनके साथ सफाई मित्र भी सफाई करेंगी।
गौरतबल है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार सात बार नंबर वन रह चूका है और आठवीं बार भी नंबर वन का ताज हांसिल करने के लिए इंदौर नगर निगम दिन रात सफाई कार्य में जुटा है।