Indore की स्वच्छ गलियों में मेयर पुष्यमित्र भार्गव की बल्लेबाजी!, बेकलेन में लगाए चौके-छक्के

स्वच्छता में नंबर 1 इंदौर की सफाई ऐसी के अब बैकलेन में क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहे है , जहाँ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अफसरों की गेंद पर जमकर चौके और छक्के लगाए। ये वीडियो अब देशभर में तेजी से वायरल हो रहा है।
स्वच्छता में लगातार 7 बार नंबर 1 इंदौर की सफाई ऐसी है कि जिन बैकलेन में कभी गंदगी पसरी हुई रहती थी , उन चमचमति बैकलेन में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव चौके छक्के मार रहे है। दरअसल स्वच्छता के प्रति शहर की जनता को जागरूक करने के लिए शहर के वार्ड 44 एलआईजी कॉलोनी बेकलैन में जनप्रतिनिधि और अधिकारियो का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इस दौरान मेयर भार्गव की बेहतरीन बल्लेबाजी ने सबका दिल जीत लिया।
स्वच्छता में आठवीं बार इंदौर को नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम और जनप्रतिनिधि जुट गए है, इसलिए मेयर भार्गव ने बैकलेन में क्रिकेट के साथ साथ अन्य खेल गतिविधिया आयोजित करने का फार्मूला निकाला है जिससे शहर की जनता स्वच्छता के साथ साथ खेल के प्रति भी जागरूक किया जा सके –
कुल मिलाकर आठवीं बार नंबर वन बनने के लिए इंदौर कई तरह के नवाचार कर रहा है , वही मेयर पुष्यमित्र भार्गव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद लोग इंदौर की स्वच्छता की काफी सराहना भी कर रहे है।