MP: इंदौर में मेट्रो युग का शुभारंभ, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर मेट्रो का वर्चुअली शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा देश के सबसे साफ़ शहर इंदौर की पहचान अब मेट्रो से होने जा रही है। गाँधी नगर स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इंदौर में मेट्रो युग शुरू हो गया, देश का सबसे साफ शहर इंदौर अब मेट्री सिटी बन गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से वर्चुअली इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर इसकी शुरुआत की है। इंदौर में गांधीनगर स्थित मेट्रो स्टेशन से मेट्रो की शुरुआत हुई। गांधी नगर मेट्रो स्टेशन को आकर्षक तरीके से दुल्हन की तरह सजाया गया है। एंट्री गेट को भी कलरफुल बनाया गया है। स्टेशन के हर तरफ फूल और मालाएं लगाई गई।
इंदौर में मेट्रो में शुभारंभ के दिन मेट्रो में महिलाएं सवार हुई। महिलाओं ने मेट्रो में भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए। माता देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर मेट्रो स्टेशन पर स्थापित उनकी मूर्ति का माल्यार्पण किया गया। खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी ने देवी अहिल्याबाई का पूजन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा इंदौर पहले ही स्वच्छता के लिए दुनिया में अपनी पहचान बना चूका है, अब इंदौर की पहचान मेट्रो से होने जा रही है। एमपी में रेलवे के क्षेत्र में व्यापक काम हो रहा है। केंद्र सरकार ने इंदौर मनमाड रेल परियोजना को भी मंजूरी दे दी है।
इंदौर में केंत्रिय मंत्री तोखन साहू , मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी , महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाई।
इंदौर मेट्रो रेल का लगभग 6 किलोमीटर का हिस्सा यलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है, जिसमें पांच स्टेशन- गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 4 स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 3 स्टेशन शामिल हैं। यह कॉरिडोर ट्रैफिक और प्रदूषण कम करेगा। पहले सप्ताह में मेट्रो में फ्री में सफर कर सकेंगे।मेट्रो देवी अहिल्या बाई होलकर टर्मिनल से वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन तक आई। फिर यहां से वापस टर्मिनल पहुंची। इस पूरी यात्रा के दौरान महिलाएं हाथ में शिवलिंग लिए नजर आईं।