Indore: ट्रैफिक में नंबर वन बनेगा इंदौर, विधायक और महापौर ने की बाइक राइडिंग

स्वच्छता में देश का ‘महा गुरु’ बन चुके इंदौर ने अब ट्रैफिक सुधार में भी देशभर में मिसाल बनने की ठानी है। इस मुहिम नई रफ्तार देते हुए “ट्रैफिक मित्र अभियान” के तहत एक प्रेरणादायक बाइक राइड का आयोजन किया गया, जहां इस बाइक राइड में दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बाइक राइड कर खास संदेश दिया है.
विजय नगर से राजीव गांधी सर्कल और फिर वापसी तक की इस जागरूकता राइड में सैकड़ों बाइकर्स ने उत्साह से हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि इस अभियान में आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी सक्रिय भागीदार बने। महापौर पुष्यमित्र भार्गव स्वयं बाइक पर सवार हुए और उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला भी राइड में शामिल हुए।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो यह बाइक रैली सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि इंदौर के नागरिक संकल्प की घोषणा थी कि, जैसा कमाल हमने स्वच्छता में किया, वैसी ही क्रांति अब ट्रैफिक में भी लाएंगे।