Indore: सनातनी विधायक गोलू शुक्ला की नई पहल, कन्याओं का बसाएंगे घर

सनातनी विधायक गोलू शुक्ला अपनी विधानसभा में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं, जहां इस आयोजन में कन्याओं का निशुल्क विवाह संपन्न कराया जाएगा। वहीं इसी के साथ कन्याओं को घर बसाने के लिए कई आकर्षक सामग्रियां दी जाएगी, जिसमें चांदी की ट्रे के साथ-साथ घर गृहस्थी का पूरा सामान शामिल है।
सनातनी विधायक गोलू शुक्ला ने आह्वान किया था कि, उनके जन्मदिवस पर लगने वाले होर्डिंग पोस्टर पैसे खर्च न करे उन पैसों से कन्याओं का विवाह करवाएंगे, उसी तारतम्य में विधानसभा-3 के विनोद खण्डेलवाल, आवेश राठौर ने होर्डिंग पोस्टर के पैसे बचा कर उन्हीं पैसों से कन्यादान (चांदी की ट्रे सेट व प्रेस) लेकर विधायक गोलु शुक्ला को भेंट किया, यह सामग्री सामूहिक विवाह सम्मेलन चिमनबाग में कन्याओं को भेंट की जाएगी। इस अवसर पर विनोद खण्डेलवाल, आवेश राठौर, निशांत यादव, नवीन सोनी उपस्थित रहे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सनातनी विधायक का गोलू शुक्ला अपनी विधानसभा में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं, जहां इस आयोजन में कन्याओं का निशुल्क विवाह संपन्न कराया जाएगा।