Indore: BJP MLA गोलू शुक्ला की बड़ी मांग, कई इलाकों के नाम बदलने का ऐलान

इंदौर से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने अपनी विधानसभा के कई इलाकों के नाम बदलने की मांग को लेकर इंदौर सहित सूबे का सियासी पारा चढ़ा दिया है। विधायक गोलू शुक्ला ने मिया भाई की चाल को श्रीराम नगर और फिरोज गाँधी नगर को जय मल्हार नगर करने की मांग उठाई है , साथ ही उन्होंने कई इलाकों के नाम बदलने को लेकर भी महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मांग की है।
देश में इलाको के नाम बदलने की राजनीती में अब इंदौर भी शामिल हो गया है। इंदौर के विधानसभा 3 से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने उनकी विधानसभा के कुछ इलाको के नाम बदलने की मांग की है। गोलू शुक्ला ने जिन कॉलोनियों के नाम बदलने की मांग की है उसमे कुछ मुस्लिम इलाको की कॉलोनियां भी है। मियां भाई की चाल को गोलू शुक्ला ने श्री राम नगर करने, फ़िरोज़ गाँधी नगर को जय मल्हार नगर, खातीपुरा का नाम रघुनाथपुरम, जबरन कॉलोनी का नाम सरस्वती नगर, हाथीपाला का नाम बदलकर बजरंग सेतु करने की मांग गोलू शुक्ला ने की है।
विधायक गोलू शुक्ला बड़े शिवभक्त है और सनातनी विधायक के रूप में पहचाने जाते है , जब उनसे नाम बदलने की पीछे की मंशा पूछी तो उन्होंने कहा कि जबरन कालोनी , हाथीपाला , मिया भाई की चाल जैसे नाम सुनने में अजीब लगता है , नाम ऐसा होना चाहिए जिसे सुनकर मन अच्छा भाव आए।
कुल मिलाकर विधायक गोलू शुक्ला की इस मांग के बाद इंदौर की सियासत गरमाना लाजमी है। फ़िलहाल देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी विधायक की मांग पर नगर निगम क्या फैसला लेती है।