Indore: महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताने पर गुस्सा हुए MLA गोलू शुक्ला, ममता बनर्जी पर साधा निशाना

महाकुंभ को मृत्यु कुम्भ बताने पर BJP विधायक गोलू शुक्ला ने ममता बनर्जी को इंदौर के मेटल हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी है , वही बागेश्वर सरकार को ठोंगी बताने वाले कांग्रेस नेता मुकेश नायक को भी हद में रहने की चेतावनी दी है।
जब भी सनातन धर्म या संतों पर कोई बयानी प्रहार करता है तो इंदौर के सनातनी विधायक गोलू शुक्ला गुस्से से आग बबूला हो जाते है , इस बार विधायक गोलू शुक्ला का गुस्सा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर फूटा है , महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहने पर विधायक गोलू शुक्ला ने ममता बनर्जी को इंदौर के मेंटल हॉस्पिटल में एडमिट होने कि सलाह दे डाली।
इतना ही नहीं बागेश्वर बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को ढोंगी कहने वाले कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक को भी गोलू शुक्ला ने अपने हद में हरने कि चेतावनी देते हुए कहा की मुकेश नायक मर्यादा में रहें , संतों के खिलाफ अभद्र भाषा हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि विधायक गोलू शुक्ला अपने सनातनी और हिंदूवादी छवि के लिए पहचाने जाते है, और जब कोई भी विरोधी नेता सनातन धर्म के खिलाफ बोलता है तो गोलू शुक्ला का तीसरा नेत्र खुल जाता है।
 
				 
					



