Indore: MLA महेंद्र हार्डिया का कड़क अंदाज, क्यों हुए अधिकारियों पर गुस्सा, जानिए

अक्सर सीधे और शांत दिखने वाले इंदौर से बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया का कड़क अंदाज देखने को मिला। राजकुमार ब्रिज के निचे मंदिर के सामने खुल रही शराब दूकान का विरोध करते हुए बाबा ने सख्त लहजे में अफसरों को फोन लगाकर कह दिया- किसी भी हालत में इस जगह मैं शराब की दूकान नहीं खुलने दूंगा।
धार्मिक स्थानों पर मध्यप्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की गई है लेकिन इंदौर में विधानसभा पांच के राजकुमार ब्रिज के निचे माताजी के मंदिर के सामने रातोरात शराब की दूकान खुलने की तैयारी थी , जैसे ही इस बात की खबर विधायक महेंद्र हार्डिया को पता चली तो तुरंत मौके पर पहुँच गए और वही से फोन पर अफसरों की क्लास लगा दी।
जिस जगह शराब दूकान खुलने वाली थी वहां रहवासियों और महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया , वही विधायक महेंद्र हार्डिया ने कहा कि आबकारी नियम के अनुसार मंदिर के आसपास दूकान नहीं खुल सकती है , मेने अधिकारीयों से कह दिया मंदिर के पास शराब दूकान नहीं खुलने दी जाएगी।
इस दौरान MIC मेंबर नंदकिशोर पहाड़िया भी मौजूद थे, उन्होंने कहा कि आबकारी नियकों को ताक पर रखकर एक दिन के भीतर शराब की दूकान खुलने की तैयारी थी। लेकिन मंदिर के पास शराब दूकान नहीं खुलने दी जाएगी चाहे हमें आंदोलन क्यों न करना पड़े
गौरलतब है कि, मरीमाता मंदिर के सामने शराब दूकान खुलने वाली थी लेकिन अब विधायक महेंद्र हार्डिया
और रहवासियों के विरोध के बाद अब ये मामला जिला प्रशासन तक पहुँच गया है।