MP: पचमढ़ी में लगेगी BJP सांसद-विधायकों की क्लास, अमित शाह करेंगे उद्घाटन

मध्य प्रदेश के सभी भाजपा विधायकों, सांसदों और मंत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कल यानी 14 जून से पचमढ़ी में शुरू होगा। यह प्रशिक्षण 16 जून तक चलेगा। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे, जबकि समापन सत्र में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को समय समय पर पार्टी की रीती नीति और सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करती रहती है इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने जा रही है ये वर्ग पचमढ़ी में आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण में जनसंघ से भाजपा तक की यात्रा, संगठन की कार्यशैली, पार्टी की नीति-रीति, पब्लिक डीलिंग और मोबाइल मैनेजमेंट जैसे विषयों पर अलग-अलग सत्र होंगे। कार्यक्रम पचमढ़ी की ग्लेन व्यू होटल परिसर में डोम लगाकर किया जा रहा है। शिविर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत सभी भाजपा विधायक, लोकसभा-राज्यसभा सांसद और मंत्री शामिल होंगे। भाजपा कार्यालय में अमित शाह के दौरे को लेकर रिहर्सल भी की जा रही है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 14 जून को दोपहर 2:45 बजे भोपाल से हेलिकॉप्टर से पचमढ़ी पहुंचेंगे। वे दोपहर 3 से 4 बजे तक उद्घाटन सत्र में रहेंगे। 16 जून को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12:10 बजे पचमढ़ी आएंगे। दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक विधायकों और सांसदों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे 2:10 बजे वापस भोपाल रवाना होंगे। अल्पसंख्यक मामले, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी के केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन शुक्रवार रात 9:30 बजे पचमढ़ी पहुंचेंगे। वे होटल ग्लेन व्यू में रात्रि विश्राम करेंगे।
वहीं BJP के प्रशिक्षण वर्ग पर कांग्रेस ने निशाना साधा है, कांग्रेस के सियासी वार पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में तो कभी प्रशिक्षण होता नहीं है , हमको सिखाया जाएगा कि, भारत की एकता अखंडता, राष्ट्रवाद, दीनदयाल जी के अंत्योदय के काम करो…भारत की एकता के काम करो…
कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। गुरुवार को CRPF, IB और पुलिस अफसरों की बैठक हुई। मंत्री की पायलटिंग में लगने वाली बड़ी मात्रा में गाड़ियों को पुलिस लाइन नर्मदापुरम में एकत्र किया गया। करीब 2000 से ज्यादा पुलिस बल भी पचमढ़ी पहुंच रहा है। शुक्रवार को पचमढ़ी में पुलिस और सीआरपीएफ रिहर्सल भी करेगी। वही बीजेपी दफ्तर में भी रिहर्सल की गई।