MP: मांदल की थाप पर थिरकीं केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने दिया साथ

भगोरिया के मौके पर केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, पूर्व मंत्री रंजना बघेल के साथ धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जमकर आदिवासी डांस किया। मंत्री मैडम के साथ डीएम साहब का ये आदिवासी डांस जमकर वायरल हो रहा है।
जिले के डही में आदिवासी संस्कृति के महत्वपूर्ण भगोरिया मेला का आयोजन हुआ. केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर आदिवासी वेशभूषा में मेले में शिरकत कीं. इस दौरान सावित्री ठाकुर मांदर के थाप पर थिरकते नजर आईं. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वहीं इस आयोजन में बीजेपी के अन्य नेता सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा पत्नी संग आदिवासी वेशभूषा में मांदर की थाप पर जमकर नृत्य किया. जबकि भाजपा नेत्री रंजना बघेल, प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल और धार जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष चंचल पाटीदार ने भी आदिवासी वेशभूषा में डांस किया. पूरे दिन मांदर की थाप, बांसुरी की तान और कुर्राटियों की गूंज से हाट में उत्सव का माहौल रहा.
मेले में युवक-युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में नजर आईं. ग्रामीण मेले में झूले, चकरी, कुल्फी का लुत्फ उठाते नजर आए. वहीं युवतियां गोदना बनवाते नजर आईं. बता दें कि डही का भगोरिया मेला प्रसिद्ध है. वहां आदिवासी अंचलों से हजारों की संख्या में युवक-युवतियां पहुंचती हैं.