एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: इंदौर में जन्मी दो सिर, एक धड़ वाली बच्ची, देखते ही डॉक्टर हुए हैरान

इंदौर में एक ऐसे अनोखे बच्चे का जन्म हुआ, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. बच्चे को सिर तो 2 थे, लेकिन धड़ एक. दोनों सिर एक ही धड़ से जुड़े हुए थे. MTH अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ. डॉक्टरों का मानना है कि लाखों में एक ऐसा केस आता है. ऐसे बच्चे रेयर होते है.

इंदौर के एमटीएच अस्पताल में 2 सिर वाली बच्ची का जन्म हुआ है। देवास जिले के हरनगांव के पलासी की रहने वाली 22 साल की महिला को 22 जुलाई को गंभीर प्रसव पीड़ा के साथ अस्पताल लाया गया था। महिला ने प्रसव पूर्व चार बार जांच कराई थी, फिर भी गर्भावस्था के दौरान किसी असामान्यता का पता नहीं चला।

लेबर दर्द के दौरान गंभीर हालत में महिला को मटीएच अस्पताल में भर्ती किया गया था। दर्द और असामान्य गर्भ को देखते हुए डॉक्टरों ने सामान्य से हटकर अलग ढंग से सीजेरियन करने का फैसला लिया। इसके बाद नवजात बच्ची एक धड़ और दो सिरों के साथ पैदा हुई। नवजात का वजन 2.8 किलोग्राम है। इस स्थिति को पैरापैगस डेसिफेल्स ट्विन्स कहा जाता है। बच्ची को फिलहाल MTH अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में भर्ती किया है।

डॉक्टरों का कहना है कि गर्भवती महिला की जांच प्रसव से पहले की जाती है. हैरानी की बात है कि डॉक्टरों को सोनोग्राफी में भी बच्चे नजर क्यों नहीं आया. यह दुर्लभ डिलीवरी विभागाध्यक्ष डॉ. निलेश दलाल और उनकी टीम ने की। टीम में डॉ. अल्का पटेल, डॉ. शीतल हेडाओ, डॉ. इंदरलता सोलंकी, डॉ. नेहा राजपूत और डॉ. दिव्या शामिल रहीं, जिन्होंने मां और नवजात दोनों की जान बचाने के लिए त्वरित और सटीक ऑपरेशन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button