MP: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बढ़ाया बांग्लादेश के हिंदुओं का हौंसला, तिरंगा यात्रा से दिया खास संदेश

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनके बेटे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने 1 नंबर विधानसभा में महादेव तिरंगा यात्रा निकाली, इस यात्रा का उद्देश्य बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एकजुटता का संदेश और बांग्लादेश हिंदू भाइयों को आत्मविश्वास देना था।
बांग्लादेश में हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद वहां के हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए ! बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है! बांग्लादेश के हिंदुओं का आत्मविश्वास बढ़ाने और एकजुटता का संदेश देने के लिए इंदौर की 1 नंबर विधानसभा में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनके बेटे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने है घर तिरंगा यात्रा के तहत महादेव तिरंगा यात्रा निकाली।
पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा इस यात्रा के दौरान बाबा महाकाल से प्रार्थना की गई की बांग्लादेश के हिंदू भाई एकजुटता के साथ हर अत्याचार और प्रहार का मजबूती से सामना कर सके।
वही कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज की पीढ़ी को पता चला चलना चाहिए कि आज़ादी कितने संघर्षों से मिली है।
कुल मिलाकर महादेव तिरंगा यात्रा से कैलाश और आकाश की जोड़ी ने न सिर्फ देशभक्ति का संदेश दिया बल्कि बांग्लादेश के हिंदू भाइयों का हौंसला बढ़ाने की भी कोशिश की गई।