एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: मोहन कैबिनेट ने बनाया नक्सलवाद के सफाए का प्लान, 3 जिलों में 850 पद होगी भर्ती

मध्य प्रदेश में कैबिनेट बैठक हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी अध्यक्षता की है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने 10वीं और 12वीं की परिणामों को लेकर कहा कि बहुत अच्छा परिणाम है। हमने क्वालिटी एजुकेशन दिया है। सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतर आया है। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत जो फेल हो गए हैं वह फिर से परीक्षा दे पाएंगे। 17 जून के आसपास परीक्षा होगी।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, गेहूं के उपार्जन में रिकॉर्ड तोड़ खरीदी मध्य प्रदेश में हुई है। पिछली बार 40 लाख मैट्रिक टन खरीदी की गई थी। प्रोत्साहन के तहत ज्यादा खरीदी किसानों ने सहकारी समिति में बेचा है। सिंचाई योजनाओं का लाभ गांव तक मिलना है। इससे सिंचाई का रकबा बढ़ रहा है। 5 लाख 85 हजार किसानों से मैट्रिक 40 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की थी। इस बार लगभग 8 लाख 76 हजार से अधिक किसानों ने गेहूं बेचा है। 76 लाख मेट्रिक टन खरीदी हुई है। जिसके एवज में 16 हजार 472 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि, नक्सलवाद के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री बहुत सक्रियता से कम कर रहे हैं। 2026 तक हम नक्सलवाद को पूरी तरीके से खत्म कर देंगे।  बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में नक्सलियों के आवागमन की सूचना है। वहां गांव में से 850 ऐसे कार्यकर्ता खड़े कर रहे हैं जो सरकार के लिए कम करें। गांव में कोई नक्सलवादी का मूवमेंट न हो इसके लिए यह व्यवस्था बनाई गई है। कैबिनेट ने 850 पदों का सृजन किया है। प्रत्येक कार्यकर्ता को 25 हजार मानदेय दिया जाएगा। 1 साल में 25 करोड़ का खर्च आएगा। साथ ही प्रदेश के पैरालंपिक मेडलिस्ट रुबीना फ्रांसिस और कपिल परमार को 1-1 करोड़ दिए जाएंगे।

गृह मंत्रालय ने 7 तारीख को मॉक ड्रिल करने का फैसला किया है। मध्य प्रदेश में भी पांच शहर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना में मॉक ड्रिल होगा। अभी यह एस ओ पी नहीं है। युद्ध के दौरान जो खतरे होते हैं उससे समाज को अवगत कराया जाएगा। सायरन बजेगा। उस समय आपको क्या करना है इससे शिक्षित करने का काम किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button