MP कांग्रेस में बदलाव की तैयारी, नवरात्री में PCC सुप्रीमो जीतू पटवारी को मिलेगी नई टीम

नवरात्री में मध्यप्रदेश कांग्रेस को नई टीम मिल सकती है, पीसीसी जीतू पटवारी प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर दिल्ली पहुंचे है , जहाँ वे कांग्रेस आलाकमान के कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का ऐलान कर सकते है
पीसीसी चीफ की कुर्सी पर बैठे पिछले 9 महीने से बिना टीम के सियासी मैदान पर हर वर्ग की लड़ाई लड़ रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की नई टीम का ऐलान होने का समय अब आ गया है। एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी नवरात्री में घोषित हो सकती है। जीतू पटवारी नई कार्यकारिणी को लेकर दिल्ली दौरे पर है , जहाँ वे आलाकमान के कई बड़े नेताओं से चर्चा करेंगे।
बता दे कि मध्यप्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारणी घोषित होने की खबरे पिछले कई महीनों से सियासी गलियारों में है , लेकिन अभी तक नई कार्यकारिणी घोषित नहीं हुई । इसकी प्रमुख वजह कांग्रेस के नेताओं में आपसी सामंजस्य नहीं बन पाना। हालांकि जीतू पटवारी कई बार कह चुके हैं कि जल्द ही नई कार्यकारिणी की लिस्ट जारी हो जाएगी। पितृ पक्ष होने की वजह से कांग्रेस की नई कार्यकारिणी अटक गई थी , ऐसे में अब माना जा रहा है कि नवरात्री में कभी भी संगठन में बड़े बदलाव के साथ जीतू पटवारी को नई टीम मिल जाएगी।