Indore: भागीरथपुरा में दूषित पानी से 8 लोगों की मौत, महिला कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 8 लोगों की मौत के बाद महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया का आक्रोश देखने को मिला, रीना चूड़ियां लेकर स्थानीय पार्षद के घर पहुंची और जमकर हल्ला बोला।
जिसे देश का सबसे साफ शहर कहा जाता है, आज वहीं दूषित पानी ने लोगों की जान ले ली है। भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 8 लोगों की मौत के बाद सियासत तेज़ हो गई है। मौतों का ये आंकड़ा सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि सत्ता के दावों पर भी बड़ा सवाल बन गया है। इसी मुद्दे को लेकर आज महिला कांग्रेस ने सड़कों पर हल्ला बोल दिया। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अनोखे और तीखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया।
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया स्थानीय पार्षद कमल वाघेला के घर चूड़ियां लेकर पहुंचीं। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। रीना बौरासी ने आरोप लगाया कि सरकार इंदौर को देश का सबसे साफ शहर बताकर वाहवाही लूट रही है, लेकिन हकीकत ये है कि यहां जनता दूषित पानी पीकर मर रही है। उन्होंने कहा कि यह हादसा नहीं, बल्कि नगर निगम और बीजेपी की घोर लापरवाही का नतीजा है। रीना ने सवाल उठाया कि अपर आयुक्त रोहित सोनानिया पर अभी तक कोई भी कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई कि मांग की है। प्रदर्शन के दौरान माहौल काफी गरमाया रहा, हालांकि पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद रहा। भागीरथपुरा की ये त्रासदी सिर्फ एक इलाके की कहानी नहीं, बल्कि सिस्टम की बड़ी चूक का आईना है। सवाल यही है कि क्या मौतों के बाद जागेगा प्रशासन?



