MP: महू में हुई हिंसा के बाद पुलिस का सख्त एक्शन, 13 लोगों को किया गिरफ्तार

महू में हिंसा फ़ैलाने वाले उपद्रवियों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू हो गई है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पथराव आगजनी और मारपीट कर महू में तनाव की स्थिति पैदा करने वाले आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर के महू कस्बे में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की न्यूजीलैंड पर जीत के जश्न के दौरान हिंसा भड़क गई। इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया। रविवार देर रात मोती महल चौराहे पर जुलूस निकाल रहे लोगों पर पथराव और तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है, जिसमें से 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पथराव आगजनी और मारपीट कर महू में तनाव की स्थिति पैदा करने वाले आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी निकलवाया जा रहा है. एक-दो दिनों में आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना घटित न हो.
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि महू में फ़िलहाल शांति के हालात है। घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
वही महू हिंसा के बाद होली को देखर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है। साथ ही प्रशासन हिन्दू संगठन पर भी नजरे जमाए हुए है।