MP: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर मचा बवाल, जीतू पटवारी ने दिया धरना

देवास जिले के सतवास में पुलिस कस्टडी के दौरान दलित युवक की मौत पर सियासत गरमा गई , पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा थाने के बहार धरने पर बैठ गए , जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि पुलिस कस्टडी में युवक की हत्या हुई है ,और एक करोड़ के मुआवजे की मांग की। वही प्रशासन ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया और प्रशासन के आश्वासन के बाद मृतक युवक के परिजनों ने धरना ख़त्म कर दिया।
देवास जिले के सतवास पुलिस थाने में हुई युवक की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सतवास पहुंचे। थाने के बाहर धरना दिया। भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी और जयस कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस दौरान पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मोहन यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही प्रदेश में “जंगल राज” होने का आरोप लगाया है. और कहा कि ये हत्या है।
प्रदर्शन पर बैठे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे पुलिस की बर्बरता बताया है. वे पूरे थाने को सस्पेंड कराने की मांग पर अड़े रहे। साथ ही परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और बच्चों की पढाई खर्चा उठाने की मांग की। वही जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी , थाना प्रभारी को सस्पेंड किए जाने और पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना ख़त्म कर दिया
बता दे कि युवक को शनिवार को सतवास पुलिस थाने में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद उसकी मौत हो गई। 26 दिसंबर को एक महिला ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया, “जब इंस्पेक्टर आशीष राजपूत अपना बयान पढ़ रहे थे. तभी युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस तत्काल उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.