Indore: तिंछा फॉल जाने पर केस दर्ज, पार्टी करने गए युवकों को पुलिस ने पकड़ा

सिमरोल में कलेक्टर आशीष सिंह ने बारिश शुरू होते ही खतरनाक पर्यटक स्थलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। परन्तु, आम लोग इसे मानने कों तैयार नहीं रविवार को तिंछा फाल पर पार्टी कर रहे युवकों को पुलिस ने पकड़कर केस दर्ज किया गया।
पर्यटन स्थल जाने पर इंदौर में यह पहला केस दर्ज हुआ। ग्रामीण डीएसपी उमाशंकर ने बताया कि रविवार को इंदौर के बजरंग नगर के तीन युवक तिंछा फॉल के पास नदी किनारे पार्टी कर रहे थे। साथ ही शराब का सेवन करते हुए नाच रहे थे। तभी पुलिस पहुंच गई और तीनों को पकड़ लिया। तीनों युवकों पर पुरानी धारा 188 की तरह भारतीय न्याय संहिता में 223 वीएनएस के तहत कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन नहीं करने पर केस दर्ज किया है। अब युवकों को नोटिस दिया जाएगा, इसके बाद इसकी कार्यवाही न्यायालय में होगी।
बता दें कि, कलेक्टर आशीष के द्वारा इन स्थानों पर लगा है प्रतिबंध लगाया जा चूका है जिसमें तिंछा फाल, चोरल फाल, चोरल बांध, सीतला माता फाल, कजली-गढ़, मेंहदी कुण्ड, जामन्या कुण्ड और अन्य जोखिम भरे और एकान्त वाले पर्यटन स्थल शामिल है।