Weather: MP में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में कुछ और दिन बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। ताजा जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। वही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई क्षेत्रो में हल्की बारिश की सम्भावना भी जताई है।
मौसन विभाग ने मध्यप्रदेश के लिए एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है। प्रदेश के जिन 9 जिलो के लिए मौसम विभाग का अलर्ट है उनमे रीवा, सीधी,मऊगंज, भिंड, शिवपुरी,ग्वालियर, मुरैना, दत्तिया और श्योपुरकला शामिल है। वही मौसम विभाग की अगर माने तो प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी हल्की बारिश होने की सम्भावना है।
मौसम विभाग ने अलर्ट के दौरान सबसे ज्यादा बारिश की सम्भावना ग्वालियर चम्बल संभाग के के लिए जताई है। वही मौसम विभाग का कहना है कि कुछ और दिन बारिश का दौर जारी रहने के बाद मॉनसून में कमजोरी आने की उम्मीद है।