MP: राऊ विधानसभा को मिली सौगात, MLA मधु वर्मा ने लगाए पौधे

इंदौर की राऊ विधानसभा ने एक बार फिर पर्यावरण के लिए अलख जगाई है, जहां विधानसभा में विधायक मधु वर्मा के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वृक्षारोपण किया है।
राऊ विधानसभा में जब कोई अभियान चलाया जाता है तो वह इंदौर शहर के लिए प्रेरणा बन जाता है। वहीं अब राऊ विधानसभा में विधायक मधु वर्मा के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान को गति देते हुए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान दोनों ही नेताओं ने विधायक मधु वर्मा के साथ पौधारोपण किया है।
विकास के ट्रैक पर रफ्तार भर रही राऊ विधानसभा अब पर्यावरण सुधार की दिशा में आगे बढ़ रही है, जहां विधानसभा में लगातार वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत राऊ विधायक मधु वर्मा ने बताया कि, आगे भी विधानसभा में इसी तरह से वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया जाएगा।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो राऊ विधानसभा ने एक बार फिर पर्यावरण के लिए अलख जगाई है, जहां विधानसभा में विधायक मधु वर्मा के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।