MP: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान, पाकिस्तान पर कही ये बात

पाकिस्तान पर भारत के एक्शन को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अभी तो ये ट्रेलर है, पिक्चर बाकी है। पाकिस्तान में 2 हजार रुपए किलो आटा नहीं मिलेगा। अब पाकिस्तान को तकनीकी रूप से परास्त करना चाहिए।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान भारत के निशाने पर है। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार एक के बाद एक ऐसे फैसले ले रही है, जिससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की कमर टूट रही है। इस पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इन फैसलों की तारीफ करते हुए कहा कि, अब हमें तकनीकी रूप से पाकिस्तान को परास्त करना चाहिए। नरेंद्र मोदी ने बता दिया कि 56 इंच का सीना क्या होता है। पानी बंद किया, व्यापार बंद किया, एयरस्प्रेस बंद किया और कई वित्तीय फेसलों के चलते पाकिस्तान को हर महीने 200 करोड़ रूपए का नुकसान हो रहा है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, पाकिस्तान में अभी 250 रुपए प्रति किलो आटा मिल रहा है, आने वाले समय में दो हजार के भाव में भी नहीं मिलेगा। पानी रोकने से पाकिस्तान में गेहूं ही नहीं हो पाएगा। इसके चलते आटे के भाव और बढ़ जाएंगे।
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के फैसलों से पाकिस्तान हिल गया है। अभी तो यह ट्रेलर है पूटी पिक्चर तो बाकी है। जब उन्होंने सेना को कह दिया कि सारे फैसले सेना लेगी तो यह फैसला भी छोटा नहीं होगा।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में पिट्ठू फेडरेशन ऑफ इंडिया की प्रेस वार्ता में मीडिया से रूबरू हो रहे थे इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए।