Indore में संपन्न हुआ नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम, PM MODI ने दिया खास संदेश
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का लाईव प्रसारण भी किया गया था.
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, बीजेपी नेता जयपाल सिंह चावड़ा, निगम सभापति मुन्ना लाल यादव समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, बहुत सारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास जारी है.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव और बीजेपी नेता जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि, महिला सशक्तिकरण को लेकर काम लगातार जारी हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का लाईव प्रसारण भी किया गया था.