MP: उज्जैन में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, हरसिद्धि माता मंदिर में घटस्थापना

उज्जैन में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। हरसिद्धि माता शक्तिपीठ मंदिर में घटस्थापना की गई और माता की विशेष आरती हुई। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। देशभर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है और उज्जैन के शक्तिपीठ मंदिरों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
शारदीय नवरात्रि के आरंभ के साथ ही उज्जैन स्थित माता हरसिद्धि शक्तिपीठ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। माता हरसिद्धि का मंदिर देश के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है और इन्हें सम्राट विक्रमादित्य की आराध्य देवी भी माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, इस स्थान पर सती माता की कोहनी गिरी थी, जिससे यह स्थान शक्ति की साधना का बड़ा केंद्र बन गया।
नवरात्रि के दौरान यहां विशेष पूजा-अर्चना और श्रृंगार किया जाता है। हर शाम ढोल-नगाड़ों के बीच माता की भव्य आरती होती है, जिसमें दूर-दूर से आए भक्त शामिल होते हैं। मंदिर परिसर की विशाल दीपमालिकाएं भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र हैं, जिन्हें नवरात्रि में नौ दिनों तक लगातार प्रज्वलित किया जाता है। भक्त दीप प्रज्वलन की व्यवस्था कर माता से मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करते हैं।
उज्जैन का हरसिद्धि शक्तिपीठ सिर्फ आस्था का ही नहीं बल्कि देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का भी केंद्र है। नवरात्रि के इन नौ दिनों में यहां उमड़ने वाली श्रद्धा और भक्ति अद्भुत नजारा पेश करती है।