एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: इंदौर में बनेगी सिंदूर वाटिका, विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम ने लिया संकल्प

इंदौर नागर निगम शहर के नेहरू पार्क में सिंधुर वाटिका बनाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत सिंदूर के पौधे लगाए और सिंदूर वाटिका के कार्य को गति दी.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बीजेपी सिन्दूरमय हो गई है, आलम ये है कि, इंदौर शहर के सबसे पुराने नेहरू पार्क में सिंदूर वाटिका बनाई जा रही है, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत नेहरू पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव , सांसद शंकर लालवानी और विधायक महेंद्र हार्डिया ने सिंदूर का पौधा लगाया। 

इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नेहरू पार्क को सबसे सुन्दर बनाने की बात कही। इतना ही नहीं मंत्री विजयवर्गीय ने नेहरू पार्क में बनी स्मार्ट सिटी के बिल्डिंग पर अभी आपत्ति जताई। 

वही मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आंगन में सिंदूर का पौधा लगाया है। इंदौर ने पिछली बार 51 लाख पेड़ लगाए, इंदौर का एकमात्र नेहरू पार्क किसी कारण जर्जर की हालत में हो गया लेकिन महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में ये पार्क फिर से हरा भरा हो गया। 

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि इस बार फिर इंदौर 51 लाख पौधे लगाएगा ,पेड़ लगाने के साथ उन्हें संरक्षित भी किया जाएगा। विधायक निधि से पेड़ों की सुरक्षा के लिए पैसे देंगे। 

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि भारतीय सेना के जज्बे को प्रमाण करते हुए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत नेहरू पार्क में सिंदूर वाटिका बनाई है। स्वच्छता में नंबर वन इंदौर पर्यावरण में भी नंबर वन रहेगा। 

इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी , विधायक महेंद्र हार्डिया , विधायक गोलू शुक्ला, बीजेपी नागर अधयक्ष  सुमित मिश्रा , जनकार्य प्रभारी  राजेंद्र राठौर , निगम सभापति मुन्नालाल गोयल , निगम कमिश्नर शिवम् वर्मा ,बबलू शर्मा, निरंजन सिंह चौहान , MIC मेंबर नंदकिशोर पहाड़िया सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button