Ujjain: नववर्ष पर महाकाल दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भस्म आरती में भक्तों ने किए दर्शन

नववर्ष की पहली सुबह और उज्जैन में आस्था का अद्भुत सैलाब। नए साल की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद से करने के लिए विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के हुई भस्मारती में हजारों भक्तों ने चलित भस्मारती के दर्शन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और अपने नववर्ष की मंगल शुरुआत की।
चाहे नववर्ष अंग्रेजी हो या हिंदी, हर श्रद्धालु की यही कामना होती है कि साल की शुरुआत भगवान के दर्शन से हो, ताकि पूरे वर्ष भगवान की कृपा बनी रहे। परिवार स्वस्थ रहे, जीवन निरोगी रहे और व्यापार-व्यवसाय में उन्नति हो। इसी भावना के साथ 1 जनवरी की तड़के हजारों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे। रात 12 बजे से ही महाकाल मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगने लगी थीं। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने चलित भस्मारती की विशेष व्यवस्था की। तय समय पर मंदिर के पट खोले गए और भगवान महाकाल को हरिओम जल अर्पित किया गया।
इसके बाद विधिविधान से भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक और पूजन संपन्न हुआ। अभिषेक के पश्चात भगवान का मनोहारी श्रृंगार किया गया और उन्हें भस्म अर्पित की गई। भस्मीभूत स्वरूप में सृष्टि के अधिपति महाकाल की अलौकिक आरती उतारी गई। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बेहतर सुरक्षा, सुगम दर्शन और भीड़ प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्थाएं की थीं, ताकि श्रद्धालुओं को कम समय में सहज दर्शन मिल सकें।
मंदिर आए श्रद्धालुओं ने बताया कि बाबा महाकाल के दर्शन कर उन्हें आत्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिली। श्रद्धालुओं की बस यही कामना है कि बाबा महाकाल की कृपा सदैव उन पर बनी रहे, नववर्ष की पहली सुबह महाकाल की भस्मारती में आस्था, विश्वास और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। बाबा महाकाल के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने अपने नए साल की शुरुआत आशीर्वाद और आराधना से की है।



