MP: बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुईं शामिल

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री निमरत कौर आज अलसुबह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पहुंचीं। मंगलवार तड़के अभिनेत्री ने महाकाल मंदिर में भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। आध्यात्मिक माहौल में डूबी अभिनेत्री ने नंदी हॉल में बैठकर पूरे विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया।
उज्जैन की भस्म आरती एक बार फिर खास बन गई, जब बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर तड़के करीब चार बजे महाकाल मंदिर पहुंचीं। भस्म आरती के दौरान अभिनेत्री ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान किया और करीब दो घंटे तक मंदिर परिसर में रहीं। इस दौरान उन्होंने देहरी से भगवान महाकाल के दर्शन किए और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए भी आशीर्वाद लिया।
द लंचबॉक्स’, एयरलिफ्ट’ और चर्चित वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ में अपनी सशक्त भूमिकाओं के लिए पहचानी जाने वाली निमरत कौर भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आईं। भस्म आरती के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एस.एन. सोनी ने अभिनेत्री का स्वागत एवं सम्मान किया।
भक्ति, आस्था और शांति का संगम कहे जाने वाले महाकाल के दरबार में देश-विदेश की कई नामचीन हस्तियां लगातार नतमस्तक हो रही हैं। आज अभिनेत्री निमरत कौर ने भी बाबा महाकाल के चरणों में हाजिरी लगाकर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।



