MP: अचानक दिल्ली दौरे पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नितिन नवीन से की मुलाकात

मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी एक बड़ी हलचल इस वक्त दिल्ली से सामने आई है। राजनीतिक गलियारों में उस वक्त चर्चाएं तेज हो गईं, जब मध्य प्रदेश सरकार के कद्दावर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन से मुलाकात की। नई दिल्ली में हुई यह मुलाकात सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि सत्ता और संगठन- दोनों स्तरों पर बेहद अहम मानी जा रही है।
दिल्ली दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने नितिन नवीन को उनकी नई जिम्मेदारी और यशस्वी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मध्य प्रदेश के विकास एजेंडे को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
इस मुलाकात में संगठन को और अधिक मजबूत करने, आगामी राजनीतिक रणनीति और केंद्र–राज्य समन्वय जैसे अहम मुद्दों पर लंबी बातचीत हुई। मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन की स्थिति, सरकार की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाओं को लेकर भी मंथन किया गया। कहा जा रहा है कि बातचीत केवल औपचारिक सीमाओं तक नहीं रही, बल्कि सत्ता और संगठन के तालमेल पर भी गहन चर्चा हुई।
कैलाश विजयवर्गीय के अचानक दिल्ली दौरे से सियासी गलियारों में कई चर्चाएं तेज हो गई , हालांकि, इसे सौजन्य भेंट बताया जा रहा है लेकिन इसके राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।



