Indore में मनाया ‘नो कार डे’, ई-रिक्शा पर सवार हुए मंत्री तुलसी सिलावट

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की सड़कों पर पूरे उत्साह के साथ 22 सितंबर को “नो कार डे” का आयोजन हुआ। इस दौरान कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट का अलग अंदाज देखने मिला, जहां मंत्री तुलसी सिलावट में ई-रिक्शा की सवारी की है।
स्वच्छता में लगातार नंबर वन का तमगा हासिल करने वाले शहर इंदौर ने अनूठी पहले शुरू की है, जहां शहर में शुक्रवार को ‘नो कार डे’ मनाया गया। इस दौरान शहरवासी पब्लिक ट्रांसपोर्ट और ई वाहनों का उपयोग कर अपने-अपने दफ्तर में पहुंचे। इतना ही नहीं नो कार डे का असर जनप्रतिनिधियों पर भी नजर आया, जहां कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ई-रिक्शा पर सवार नजर आए।
रविवार की सुबह से ही शहर में ‘नो कार डे’ को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा था, जहां लोग साइकिल और ई व्हीकल की मदद से अपने-अपने ऑफिस और नियत स्थान पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने ‘नो कार डे की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी बताया है।