Indore: इंदौर में दिखी नायक फिल्म की झलक, अनन्या वाधवानी बनी एक दिन की महापौर

बरसो पहले आपने अभिनेता अनिल कपूर की नायक फिल्म देखी होगी , जी हाँ वही फिल्म जिसमे अनिल कपूर ने एक दिन के सीएम की कुर्सी संभाली थी , इंदौर में भी लगभग वैसी ही घटना हुई है , सीएम तो नहीं लेकिन 12 क्लास में पढ़ने वाली अनन्या वाधवानी एक दिन की महापौर जरूर बनी है.
स्वच्छता और नवाचार में देशभर में अव्वल रहने वाले इंदौर शहर ने एक बार फिर सामाजिक-सचेत पहल के ज़रिए देशभर में मिसाल पेश की है। इस बार बात सिर्फ कचरे या सफाई प्रबंधन की नहीं, बल्कि एक स्कूली छात्रा को शहर के मेयर की कुर्सी पर बैठाने की है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अनूठी पहल करते हुए 12वीं कक्षा की छात्रा अनन्या वाधवानी को इंदौर नगर निगम की “मेयर फॉर ए डे” पहल के तहत एक दिन के लिए इंदौर का मेयर बनाया।
अनन्या वाधवानी को मेयर के साथ पूरा दिन बिताने और नगर प्रशासन की कार्यशैली को समझने का अवसर मिला. अनन्या ने बताया कि जब वह सुबह 9 बजे महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिलीं, उस समय भी वे एक आधिकारिक बैठक में व्यस्त थे. नाश्ते के दौरान भी काम चलता रहा. अनन्या ने पूरे दिन महापौर के साथ समय बिताया और देखा कि उनका शेड्यूल कितना व्यस्त और अनुशासित होता है. उन्होंने सीखा कि किस तरह नगर प्रशासन लोगों की छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान करता है.
अनन्या वाधवानी इंदौर के एमेरेल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा हैं। पढ़ाई में तेज, सामाजिक सरोकारों में रुचि रखने वाली अनन्या स्कूल की “Girl Up Radha” क्लब की प्रेसिडेंट हैं और विभिन्न सामाजिक विषयों पर जागरूकता फैलाने में सक्रिय रही हैं। साथ ही वे U20 (Urban-20) जैसी यूथ नीति मंचों में भी हिस्सा ले चुकी हैं। उनके तेजस्वी व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक मामलों में रुचि ने उन्हें इस विशेष मौके के लिए योग्य बना दिया।