MP: इंदौर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर निकलेगी तिरंगा यात्रा, CM मोहन यादव होंगे शामिल

इंदौर शहर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ी तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे, इस तिरंगा यात्रा को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है, जहां इस यात्रा में सर्व समाज के लोगों की बड़ी संख्या शामिल होने की संभावना है.
इंदौर शहर में बड़ा गणपति से लेकर राजवाड़ा तक का विशाल तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है, जिसको लेकर पार्टी की ओर से तैयारी कर ली गई है. इस यात्रा में सभी संत समाज सभी धर्म के लोग शामिल होने जा रहे हैं। यह यात्रा सर्व समाज की रहने वाली है, जिसमें हिंदू मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्म के लोग शामिल होने वाले हैं.
नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि, यह यात्रा सर्व समाज लोगों द्वारा निकाली जा रही है, यह यात्रा बीजेपी की नहीं है, बल्कि देश के नागरिकों की है, इसमें सभी धर्म समाज के लोग शामिल होंगे, और यह यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा के रूप में होने वाली है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर शहर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ी तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे, इस तिरंगा यात्रा को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है, जहां इस यात्रा में सर्व समाज के लोगों की बड़ी संख्या शामिल होने की संभावना है.