Indore: राजा रघुवंशी मर्डर केस की तफ्तीश, SIT टीम ने इनसे की पूछताछ

सोनम रघुवंशी का संजय वर्मा कनेक्शन सामने आने के बाद मेघालय पुलिस की SIT टीम सोनम के घर पहुंची और बंद कमरे में सोनम के माता पिता पूछताछ की है। इससे पहले भी पुलिस ने राजा के घर भी पूछताछ की है।
मेघालय पुलिस की टीम लगातार राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियां को जोड़ने की कोशिश कर रही है. इस हत्याकांड की जांच कर रही मेघायल पुलिस की एसआईटी की टीम बुधवार को सोनम रघुवंशी के घर पहुंची। शिलांग SIT की टीम ने सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी और माँ से पूछताछ की है, इसके साथ ही सोनम के भाई गोविंद से भी इस केस को लेकर सवाल किए गए।
मेघालय पुलिस ने बंद कमरे में सोनम के परिवार से पूछताछ की। सोनम के भाई गोविंद ने बताया सोनम के व्यवहार के बारे में पूछताछ की। सूटकेस में रखा उसका सामान भी खोलकर देखा गया।। केस में संजय वर्मा का नाम सामने आने के सवाल पर गोविंद ने कहा- इसका मुझे आइडिया नहीं है।
इससे पहले मेघालय पुलिस कल राजा के घर भी पहुंची थी जहाँ उन्होंने राजा के भाई और माँ से सोनम के व्यव्हार और उसके रहन सहन को लेकर जानकारी जुटाई। इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में इंदौर पुलिस शिलांग पुलिस की हर तरह से मदद कर रही है।
बता दे कि, शिलांग पुलिस को सोनम का बर्ताव खटक रहा। सूत्रों के मुताबिक शिलांग पुलिस ने घटना से पहले सोनम के व्यवहार, उसके परिवार से संबंध, और हनीमून यात्रा से जुड़े पहलुओं पर फोकस किया. और जाँच भी इसी दिशा में बढ़ रही है। राजा रघुवंशी की हत्या मामले में यह पूछताछ और जांच की प्रक्रिया अब नया मोड़ लेती नजर आ रही है.