Bhopal में BJP का महामंथन, माइक्रो मैनेजमेंट के साथ जीतेंगे चुनावी रण

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसे लेकर पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। विधानसभा की तरह ही लोकसभा चुनाव में बंपर जीत की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक हुई है।
राजधानी भोपाल में हुई बीजेपी की बैठक में सीएम मोहन यादव, चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत तमाम नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
बैठक को लेकर जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, माइक्रो मैनेजमेंट के साथ प्रत्येक बूथ पर चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी तैयार है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसे लेकर पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। विधानसभा की तरह ही लोकसभा चुनाव में बंपर जीत की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक हुई है।