MP: पितरेश्वर धाम का पंचम वार्षिकोत्सव, कदली वाटिका में दिए दर्शन

पितरेश्वर हनुमान के पंचम वार्षिकोत्सव के दौरान आस्था का महाकुंभ देखने को मिला। पितरेश्वर हनुमान का अलौकिक शृंगार किया गया जिसे देखने के लिए भक्त लालायित हो उठे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हनुमान की भक्ति में लीन नजर आए।
पितरेश्वर हनुमान धाम का पांचवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पितरेश्वर हनुमान ने कदली वाटिका में भक्तों को दर्शन दिए। मंदिर परिसर को साउथ थीम पर सजाया जाएगा। कलकत्ता के 30 कारीगरों द्वारा केले के तने से कदली वाटिका बनाई गई। मथुरा से लाए गए विभिन्न किस्मों के फूलों से वाटिका को आकर्षक स्वरूप दिया गया।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सपरिवार पितरेश्वर हनुमान की पूजा अर्चना की। हजारों युवा, मातृ-शक्ति व साधु-संतों ने 1100 दीपों से पितरेश्वर हनुमान की महाआरती की। पितरेश्वर धाम में लेजर लाईट शो का भी आयोजन किया गया। पंचम वार्षिकोत्सव में आस्था का सैलाब था, माहौल महाकुंभ की तरह नजर आ रहा था।
संपूर्ण धाम भक्तिरस से अभिषिक्त हो उठा। भगवान कदली वाटिका में विराजमान हुए तथा उनकी दिव्य प्रतिमा अलौकिक तेज से दैदीप्यमान हो उठी।