Indore: राऊ विधानसभा में वृक्षारोपण अभियान, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लगाए पौधे

नवाचारों के शहर इंदौर में पर्यावरण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ है, जहां राऊ विधानसभा के नायता मुंडला क्षेत्र में आयोजित हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ विधायक मधु वर्मा ने पौधारोपण किया है।
इन दिनों इंदौर शहर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ और ‘मां की बगिया’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहे हैं। वहीं अब राऊ विधानसभा में आयोजित हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पौधारोपण किया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मधु वर्मा, विधायक रमेश मेंदोला, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, बीजेपी नेता हरिनारायण यादव, एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा और राजेंद्र राठौर समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मैं पेड़ को शिव मंदिर मानता हूं, एक पेड़ लगाना यानी एक शिव मंदिर बनाने के समान है। विधायक मधु वर्मा ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की ओर से चलाए जा रहे हैं वृक्षारोपण अभियान कि जमकर सराहना की है। एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर ने वृक्षारोपण अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि, लगभग 11 हजार पौधे यहां लगाए जाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी वृक्षारोपण अभियान के कार्यक्रम का हिस्सा बने पहुंचे थे।