MP: PM मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात, CM मोहन यादव ने जताया आभार

किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की शुरुआत की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश में कृषि और दुग्ध उत्पादन में तेजी लाने का संकल्प दोहराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को दो बड़ी योजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन लांच किया। साथ ही कृषि अवसंरचना से लेकर पशुपालन और मत्स्य पालन तक 1100 से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना, खेती को आधुनिक बनाना और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को मजबूती देना है। इन सौगातों पर सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने इंदौर में 30 लाख टन क्षमता के अत्याधुनिक दुग्ध संयंत्र का भी वर्चुअल शुभारंभ किया। यह संयंत्र प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को नई ऊंचाई देगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में दूध उत्पादन को 5 साल में 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा “हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश देश में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन वाला राज्य बने।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सौगात को किसानों के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी दुग्ध और कृषि उत्पादन को लेकर अपने लक्ष्य स्पष्ट कर दिए हैं। अब यह देखना होगा कि इन योजनाओं से किसानों की आय और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में कितनी तेजी आती है।