MP: PM मोदी ने जन्मदिन पर देश को दिया नया नारा, बोले- गर्व से कहो, ये स्वदेशी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार की सरजमीं से नया नारा दिया है। पीएम मित्रा पार्क की शिलान्यास करने दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि, गर्व से कहो, ये स्वदेशी है। वही उन्होंने दुकानदारों से अपनी दूकान पर स्वदेशी बोर्ड लगाने कि अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार के आयोजन में नारी शक्ति पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि, यह कार्यक्रम केवल धार का नहीं बल्कि पूरे देश की माताओं और बहनों को समर्पित है. इसी के साथ ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ महाअभियान की शुरुआत की गई. पीएम मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास भी किया. उन्होंने कहा कि, इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर एक नया नारा भी दिया। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने कि अपील की है. उन्होंने कहा, “हर दुकान पर बोर्ड लगाओ– गर्व से कहो ये स्वदेशी है.” पीएम मोदी ने आगे कहा, वे राज्य सरकार से भी आग्रह करेंगे कि प्रदेशभर में इस तरह का अभियान चलाया जाए. उनका संदेश था कि जब हर व्यापारी और ग्राहक गर्व से स्वदेशी अपनाएगा, तभी आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा.
कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर यह “रिटर्न गिफ्ट” मध्य प्रदेश को दिया. धार में बने इस मेगा टेक्सटाइल पार्क से 3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा, लाखों किसानों को सीधा फायदा होगा और महिलाओं को आवास समेत कई सुविधाएं मिलेंगी.